उत्तर प्रदेशराज्य

चौथी लहर की आशंका से डरे लोग

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आगरा में बुधवार कोरोना के 18 नए केस आए। एक साथ इतने संक्रमित बढ़ने से कोरोना की चौथी लहर की आशंका बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में 3114 लोगों के सैंपल लिए गए थे। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 से बढ़कर अब 59 हो गई है।

आगरा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 केस

बता दें कि सीबीएसई की परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में अभिभावकों को आगरा में बढ़ते संक्रमण के चलते बच्चों की चिंता सताने लगी है। स्वास्थ्य विभाग ने 2683 लोगों की कोरोना जांच की थी। इसमें 9 कोरोना पॉजिटिव मिले थे।

आगरा में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से चौथी लहर का खतरा लोगों को डराने लगा है। हालांकि मरीज को हॉस्पीटल में भर्ती नहीं किया गया है। सभी का घर पर इलाज चल रहा है। सीएमओ अरुण श्रीवास्तव ने लोगों को अलर्ट किया है कि सावधानी बरतने की जरूरत है। मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें। भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें।

Related Articles

Back to top button