उत्तर प्रदेशलखनऊ

अवैध शराब का कारोबार रोकने का फार्मूला तैयार

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रदेश में शराब पीने से होने वाली मौतें रोकने व अवैध शराब के धंधेबाजों पर शिकंजा कसने का ‘हथियार’ विकसित कर लिया गया है। शराब में यदि मिथाइल अल्कोहल मिला है तो अब महज आधे घंटे में उसकी पुष्टि हो जाएगी। आबकारी विभाग अवैध शराब कारोबारियों पर गंभीर धाराओं में कार्रवाई करेगा और पकड़ी शराब नष्ट कर दी जाएगी।

 जिलों में तैनात अफसर व कार्मिकों को रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना होगा।

आबकारी विभाग ने अवैध शराब में मिथाइल अल्कोहल का जल्द पता लगाने के लिए विशेष मिथेनाल परीक्षण किट तैयार कराया है, केंद्रीय प्रयोगशाला में तैयार किट से महज आधे घंटे में रिपोर्ट मिलेगी। जिलों में तैनात अफसर व कार्मिकों को रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना होगा। ज्ञात हो कि अभी तक पकड़ी गई शराब के नमूने प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ व मेरठ की प्रयोगशाला में भेजे जाते रहे है और रिपोर्ट दो से तीन दिन में मिलती रही है। अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि पिछले महीनों में प्रदेश के कई जिलों में अवैध शराब पीने से दर्दनाक घटनाएं हुई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसी घटनाओं को रोकने व विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए थे। आबकारी विभाग के जिलास्तरीय अधिकारियों की ओर से पकड़ी गयी अवैध शराब में मिथाइल अल्कोहल की मौके पर पहचान करना बेहद सरल व आसान हो गया है। 

Related Articles

Back to top button