राजभवन में एडीजी के फालोवर ने लगाई फांसी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:लखनऊ में राजभवन में रहने वाले एडीजी के फालोवर मनीष कनौजिया ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। जिससे आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो सकें।
वहीं पारा में घरवालों की डांट से गुस्साए सलमान 25वर्ष ने फांसी लगा ली। बेटे का शव लटका देख कर मां ने छत से कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया।इसके अलावा सुशांत गोल्फ सिटी में अमरजीत 33वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस इन सभी लोगों के पास से कोई सुसाइड नहीं मिला।
इंस्पेक्टर हजरातगंज के मुताबिक मूलत: गाजीपुर के रामपुर मांझा का रहने वाला मनीष कनौजिया करीब दो सालों से राजभवन कॉलोनी में रहने वाले एक आईपीएस का फालोवर था। गुरुवार सुबह उसने फांसी लगा ली। सर्वेंट क्वार्टर में उसका शव फंदे से लटका मिला। पिता सिपाही कनौजिया एलआईसी में काम करते है। मां अंजू और एक भाई है।