उत्तर प्रदेशराज्य

नंबर प्लेट पर कलाकारी करवाने वाले सावधान!

 स्वतंत्रदेश , लखनऊ:अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट हिंदी में है तो मंगलवार से पांच हजार रुपये का चालान किया जाएगा। पूरे शहर में हिंदी नंबर प्लेट के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर भी आपकी गाड़ी का पांच हजार रुपये का चालान किया जाएगा। हालांकि इस अभियान में अभी कुछ नरमी बरती जा रही है।

 अगले हफ्ते से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर भी पांच हजार रुपये का चालान किया जाएगा। एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार पटेल ने बताया कि केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया था कि 15 फरवरी से सभी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होनी चाहिए। इसके अलावा हिंदी में (जैसे राज्य का नाम उत्तर प्रदेश और हिंदी के अंकों में नंबर प्लेट) होने पर भी पांच हजार के चालान की राशि तय की गई है।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए वाहन चालक तत्काल आवेदन कर दें। इसके लिए विभाग की तरफ से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए जिन वाहन चालकों ने आवेदन किया है उन्हें मौके पर रसीद दिखानी होगी। तब छूट मिल सकती है। अगले हफ्ते से सघन अभियान चलेगा।

Related Articles

Back to top button