उत्तर प्रदेशराज्य

भगदड़ के बाद अब कैसे हालात?

 स्वतंत्रदेश ,लखनऊमहाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए संगमनगरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के चलते उत्तर प्रदेश में प्रयागराज को जाने वाले लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे समेत कई महत्वपूर्ण रास्तों को बंद कर दिया गया है। श्रद्धालुओं को जगह-जगह बनाए गए होल्डिंग एरिया में रोका जा रहा है। बताया जा रहा है कि महाकुंभ में भीड़ अधिक हो गई है। कब तक रुकना है अभी कुछ क्लीयर नहीं है।

रायबरेली में प्रवेश कर चुके प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं को जगह-जगह बनाए गए होल्डिंग एरिया में रोका जा रहा है। हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, सीतापुर, लखीपुर आदि जनपदों के श्रद्धालु प्रयागराज जाने के लिए लखनऊ के रास्ते रायबरेली होते हुए जाते हैं। ऐसे में इस ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को बछरावां, हरचंदपुर, मिल एरिया, कोतवाली नगर, जगतपुर, ऊंचाहार क्षेत्र में बने होल्डिंग एरिया में रोका जा रहा है।प्रतागपढ़ से सलोन के रास्ते ऊंचाहार जाने वाले श्रद्धालुओं को सलोन में बने होल्डिंग एरिया में रोकने की व्यवस्था की गई है, जबकि कानपुर की ओर से लालगंज डलमऊ के रास्ते जाने वाले वाहन डलमऊ में बने होल्डिंग एरिया में रोके गए हैं। श्रद्धालुओं को समस्या न हो शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं का कहना है कि यदि प्रयागराज नहीं जाने दिया जाता तो स्नान के लिए हम काशी विश्वनाथ जाएंगे।प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश बंद किए जाने से चित्रकूट में 30 हजार से अधिक वाहन जाम में फंस गए है। प्रयागराज-बरगढ़ बॉर्डर से लेकर भरतकूप तक जाम लगा हुआ है।

श्रद्धालुओं को होर्डिंग एरिया में शिफ्ट करने के साथ वाहनों को खाली स्थान का पार्क कराया जा रहा है। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए बरगढ़ बॉर्डर में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह लगे हुए हैं। सभी थानों का अलर्ट कर दिया गया है। झांसी-मीरजापुर हाईवे और कर्वी-राजापुर हाईवे से प्रयागराज कोई वाहन नहीं जा रहा है। पूरी तरह से उसमें पाबंदी लगी है सिर्फ प्रयागराज से आने वाले वाहनों का रूट खुला है। जिससे झांसी-मीरजापुर और कर्वी-राजापुर हाईवे के अलावा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में लंबा जाम है। वाहनों के प्रयागराज न जाने से लोग वाहनों के साथ खड़े हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में तो करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम है। यहां पर लोगों को खाने पीने का सामान नहीं मिल रहा है। जिससे लोग आक्रोशित नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button