40’s में ही जान ले रहा हार्ट अटैक
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:UP में मंगलवार को हार्ट अटैक से जुड़ी दो घटनाएं हुई। योग और ऑफिस में काम करते हुए दो जान चली गई। मेडिकल जांच में दोनों मामलों में हार्ट अटैक की पुष्टि हुई। ये चौंकाने वाला इसलिए भी है क्योंकि दोनों की उम्र 30 से 40 साल के बीच है।अयोध्या विकास प्राधिकरण में नगर नियोजक गोर्की कौशिक की मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे कार्यालय में तबियत खराब हो गई। पहले वे खुद ड्राइवर के साथ एक चिकित्सक के पास गए। जहां उनकी हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें शहर के प्रमुख हदय रोग अस्पताल हर्षण हदय संस्थान ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से शामली जिले के रहने वाले महज 40 साल के गोर्की कौशिक अयोध्या में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। परिजन के मुताबिक, उन्हें पहले से कोई बीमारी नहीं थी।प्रयागराज में मंगलवार को कर्जन ब्रिज पर सूर्य नमस्कार के समय शिक्षक की अचानक से तबियत बिगड़ गई। वह अपने मित्रों के साथ कर्जन ब्रिज पर योग कर रहे थे। इस बीच अचानक से वह गिर पड़े, नाक-मुंह से खून आने लगा। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से SRN मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार शुगर होने के कारण वह सेहत को लेकर सजग रहते थे। रोज की तरह मंगलवार की सुबह भी वह अपने मित्रों ज्ञान बहादुर और शिव बहादुर के साथ कर्जन ब्रिज पर योग करने पहुंचे। तेलियरगंज में ब्रिज के ऊपर वह योग कर रहे थे।डॉ. भुवन कहते हैं, ‘कार्डियक अरेस्ट किसी नॉर्मल इंसान को आ सकता है। कई बार ज्यादा एक्साइटमेंट होने के कारण ‘एड एनर्जी ड्राइव’ बढ़ जाती है। हार्ट कोलैप्स कर जाता है। हार्ट के मसल स्ट्रांग होने के कारण एड एनर्जी ड्राइव’ के दौरान उनके मसल में सिकुड़न ज्यादा होने के केस भी सामने आए हैं। ऐसे समय में हार्ट का रिदम बिगड़ जाता है और कार्डियक अरेस्ट से अचानक मौत भी हो जाती है।