उत्तर प्रदेशराज्य

जनवरी से खुलेगा पीएम आवास का पंजीकरण

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना के करीब पांच हजार पीएम आवास फ्लैटों का पंजीकरण खोलने की तैयारी कर रहा है। अपर सचिव लविप्रा ज्ञानेंद्र वर्मा ने इसके मौखिक आदेश जारी कर दिए हैं। नए साल में यह तोहफा लविप्रा देने जा रहा है। वहीं, धेनुमति अपार्टमेंट, गोमती नगर विस्तार के अलग-अलग अपार्टमेंट में खाली पड़े फ्लैटों के अपार्टमेंट और नेहरू एन्क्लेव के अपार्टमेंट भी पंजीकरण के जरिये लविप्रा बेचने की तैयारी में है।

एलडीए बसंतकुंज योजना के करीब पांच हजार पीएम आवास फ्लैटों का पंजीकरण खोलने की तैयारी कर रहा है।
लखनऊ विकास प्राधिकरणहरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना के करीब पांच हजार पीएम आवास फ्लैटों का पंजीकरण खोलने की तैयारी कर रहा है। 

लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी पीएम आवास को लेकर गंभीर हैं। कार्यदायी संस्थाओं द्वारा पीएम आवास को अंतिम रूप न दे पाने पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी भी जताई है। यहां फिनिशिंग व बिजली से जुड़ा काम बाकी है। इसके अलावा लविप्रा के अभियंताओं द्वारा सड़क, सीवर से जुड़े काम को पूरा नहीं किया जा सका है। सवाल खड़ा होता है कि अगर स्थिति यही रही तो जनवरी में भी लविप्रा कब्जा नहीं दे पाएगा। 

Related Articles

Back to top button