उत्तर प्रदेशराज्य
यूपी विधान सभा सत्र में बजट पर प्रस्ताव
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यूपी विधानसभा सत्र का सातवें दिन सोमवार को बजट पर प्रस्ताव और चर्चा की जाएगी। नेता सदन योगी आदित्यनाथ नेता विरोधी दल अखिलेश यादव की मौजूदगी में सदन में बजट पर चर्चा होने की संभावना है। फिलहाल कानून व्यवस्था को लेकर सदन में हंगामा होने के भी आसार जताए जा रहे हैं। प्रयागराज की धूमनगंज में राजू पाल के गवाह की हत्या के मामले में बसपा प्रमुख का बयान भी सामने आया है। फिलहाल अखिलेश यादव ने प्रयागराज की घटना पर चर्चा कराए जाने की मांग सदन में रखी है।
अब तक हुई सदन कार्यवाही
- 20 फरवरी को संयुक्त सत्र को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संबोधित किया था।
- 21 फरवरी को सो प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।
- 22 फरवरी को यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6 लाख 90 हजार करोड़ का बजट पेश किया।
- सत्र के चौथे दिन नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने 91 मिनट तक बोलते हुए सरकार पर सवाल उठाते हुए कई मुद्दों पर जवाब मांगा है।
- 25 फरवरी को विधानसभा सत्र पांचवें नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने 2 घंटे 8 मिनट तक कि सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
- रविवार को विधानसभा सत्र के अवकाश होने पर विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा अपने आवास पर सत्ता पक्ष विपक्ष के सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्य को लंच कार्यक्रम में निमंत्रण दिया था।