उत्तर प्रदेशराज्य
रामपुर के ई-रिक्शा चालकों ने लगाया अवैध वसूली का आरोप
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: मिलक में ई-रिक्शा चालकों ने ठेकेदार पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए नगर पालिकाध्यक्ष केतकी देवी गंगवार के घर का घेराव कर लिया। आवास के बाहर नारेबाजी की और धरना देकर बैठ गए।

ई-रिक्शा चालकों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका का ठेकेदार अवैध रूप से उनसे वसूली कर रहा है। मंगलवार की सुबह चालकों के साथ ठेकेदार ने मारपीट की, जिसके विरोध में वे धरना प्रदर्शन करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के ठेकेदारों द्वारा पार्किंग स्थल में वसूली न करके अवैध रूप से गली-गली जाकर वसूली की जा रही है। इस पर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगरपालिका बोर्ड की मीटिंग में ई-रिक्शा चालकों से 10 रुपये शुल्क लिए जाना तय हुआ था। लेकिन, चालकों का आरोप है कि ठेकेदार उनसे 15 रुपये प्रतिदिन शुल्क वसूल रहा है। इस विषय में ठेकेदार से पूछा जाएगा।