उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में सुंदरकांड की मांग

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ यूनिवर्सिटी के सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास में आधी रात को घुंघरू की आवाज आती है। प्रॉक्टरियल बोर्ड में शिकायत पहुंचने के बाद CCTV लगाने का आश्वासन दिया गया है। बोर्ड इसको छात्रों की शरारत मान रहा है।

छात्रावास के छात्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आधी रात 12 बजे के बाद हॉस्टल में घुंघरू की आवाज आती है। इसके बाद भूल भुलैया फिल्म का गाना बजने लगता हैं। ऐसा लगता है जैसे कोई शैतानी ताकत गुजर रही हो। छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में रात को दहशत के माहौल के कारण कोई कमरे से बाहर निकलने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहा है।

प्रॉक्टर को दी गयी शिकायत में छात्रों ने बताया कि छात्रावास में डरावनी आवाजें भी आती हैं। पूरे प्रकरण को लेकर विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी का कहना है कि प्रकरण को अभिरक्षक व मुख्य अभिरक्षक को सौंपा गया है। जैसे ही रिपोर्ट आ जाती है। CCTV कैमरा लगवा दिया जाएगा। इससे सारी चीजें साफ हो जाएंगी।

छात्रावासों में रह रहे करीब 120 से अधिक छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से हॉस्टल में सुंदर कांड पाठ कराने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि हॉस्टल का भवन 100 साल से भी अधिक पुराना है।

Related Articles

Back to top button