उत्तर प्रदेशराज्य

आईपीएस अरविंद सेन 50000 इनामी रुपये के

 

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:भगोड़े आईपीएस अफसर अरविंद सेन पर सोमवार को इनामी राशि बढ़ाकर दोगुनी कर दी गई। अब वह 50000 रुपये के इनामी हो गए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि आईपीएस की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।

       आईपीएस की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।                          

इससे पूर्व न्यायालय से भगोड़ा घोषित अरविंद के गोमतीनगर के विराटखंड और अयोध्या स्थित आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर डुगडुगी पिटवाई गई थी। बीते सप्ताह अरविंद की लोकेशन बाराबंकी टोल गेट पर मिलने से सतर्क पुलिस ने वहां घेराबंदी की, लेकिन उनका पता नहीं चला।

 

Related Articles

Back to top button