दिल्ली पुलिस में कॉन्सटेबल के तौर पर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अलर्ट। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा हाल ही में जारी दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2020 के अंतर्गत 5846 पदों के लिए आवेदन का आज, 7 सितंबर 2020 को अंतिम दिन है। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर उपलब्ध कराये गये एसएससी दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल रिक्रूटमेंट 2020 ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म की मदद से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल अप्लीकेशन फॉर्म 2020 के पेज पर पहुंच सकते हैं और दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2020 नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म की मदद से आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल रिक्रूटमेंट 2020 ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिये गये ‘न्यू यूजर साइन-अप’ लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन पेज पर जाना होगा। इसके बाद मांगे गये विवरणों भरकर सबमिट करने के बाद आयोग द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जारी किया जाएगा। जिसकी मदद से होम पेज पर दिये गये लॉगिन सेक्शन में उम्मीदवार लॉगिन कर पाएंगे। इसके बाद उम्मीदवार दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल अप्लीकेशन फॉर्म 2020 सबमिट कर पाएंगे।
कौन कर सकता है आवेदन?
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2020 नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंड्री (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए और पुरुष उम्मीदवारों के पास वैध एलएमवी ड्राइविंग लाइंसेस (मोटर साइकिल या कार) होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2020 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस अर्थ है कि उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1995 से पहले या 1 जुलाई 2002 के बाद न हुआ हो।