CM आवास पर तैनात होमगार्ड के बेटे की हत्या
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में सीएम योगी के आवास पर तैनात होमगार्ड के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई। गुरुवार को बेटे का शव शक्तिनगर ढाल के पास मिला। होमगार्ड का बेटा रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आया था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्या के पीछे कारणों का पता लगा रही है। घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र का है।
पत्नी से पॉलिटेक्निक जाने की बात कहकर निकला था
मृतक के बहनोई टिंकू ने बताया, “जितेंद्र डंडहिया के एक गेस्ट हाउस में शादी में शामिल होने आया था। पत्नी से पॉलीटेक्निक पर किसी से मिलने की बात कह कर निकल गया था। उसके बाद से ही लापता था। टिंकू ने बताया कि पुलिस के देर रात फोन आने पर हत्या की जानकारी हुई। जितेंद्र की गांव में किसी से दुश्मनी नहीं थी।DCP उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया, “बुधवार रात साढ़े तीन बजे शक्तिनगर ढाल के पास एक युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी। शव के पास खड़ी बाइक के नंबर के आधार पर जानकारी जुटाई गई। जिसके बाद गाड़ी मालिक टिंकू से संपर्क किया गया। टिंकू ने बताया कि गाड़ी बाराबंकी सफेदाबाद निवासी साला जितेंद्र सिंह लेकर गया था। जो दोपहर बाद से लापता है। मौके पर पहुंचे टिंकू ने शव की शिनाख्त जितेंद्र के रूप में की।