उत्तर प्रदेशलखनऊ

तीसरी बार बढ़ी विधायक निधि

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:योगी सरकार 2.0 के पहले बजट सत्र के आखरी दिन मंगलवार की शाम बसपा के विधान मंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह 4:30 बजे बोल रहे थे। उमाशंकर सिंह ने बजट सत्र के समापन पर कहा- नेता सदन से ये हमारी मांग है अगर विधायकों की निधि पांच करोड़ रुपए कर दी जाए, तो बहुत ही सराहनीय कार्य होगा।

सांसदों के बराबर पांच करोड़ हुई राशि

विपक्ष के नेता की इस मांग पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी सहमति जताई। नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने तत्काल पांच करोड़ रुपए विधायक निधि किए जाने का ऐलान कर दिया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक इस फैसले पर तालियां बजाते दिखे।

विधायक निधि खर्च करने के लिए बनाए गए नियम

  • प्रदेश के सभी विधायकों को स्थानीय विकास के लिए एक समान धन राशि उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो।
  • विधायक निधि से खर्च किए जाने वाले रुपए की मॉनिटरिंग स्वयं विधायकों को किए जाने का अधिकार भी दिया गया।

Related Articles

Back to top button