उत्तर प्रदेशराज्य

शर्त हारनेवाले को एक लाख का चेक

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी चुनाव के नतीजे जहां राजनीतिक दलों के लिए कई तरह के संदेश लेकर आए वहीं अलग-अलग दलों के समर्थकों के बीच भी इसके अलग-अलग रंग देखने को मिले। गांव-गांव, शहर-शहर लोगों ने अपने-अपने समीकरणों के हिसाब से जीत-हार का अनुमान लगा रखा था। कई तो इतने आश्‍वस्‍त थे कि दूसरों से शर्त तक लगा ली थी। ऐसा ही एक मामला बांदा में आया था, जहां दो दोस्तों में शर्त लगी थी। इसमें सपा समर्थक ने शर्त हारने पर दोस्त को तुरंत अपनी बाइक दे दी थी।

शर्त की कापी।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने समर्थक को लखनऊ बुलाकर उसे एक लाख रुपए का चेक दिया। साथ में ये नसीहत दी कि दोबारा ऐसी शर्त मत लगाना।

दोनों ने 6 गवाहों के साथ 100 रुपए के स्टांप पेपर शर्त लिखी थी। ब्रजकिशोर सैनी ने शर्त में कहा था, ‘अगर बीजेपी की सरकार नहीं बनी तो वह अपनी रोजी-रोटी यानी टेंपो अवधेश को दे देगा। वहीं, अवधेश ने कहा था, ‘अगर सपा की सरकार सत्ता में नहीं आई तो वह अपनी बाइक ब्रजकिशोर सैनी को दे देगा’।

10 मार्च को जब रिजल्ट आया तो स्थिति साफ हो गई। प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार सत्ता में आई।

Related Articles

Back to top button