उत्तर प्रदेशराज्य

दूसरे बजट में इतने करोड़ की नई योजनाएं

  1. योगी सरकार ने पेश क‍िया करीब 6.90 लाख करोड़ का बजट, श‍िक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य के साथ प्रदेश की अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत करने पर फोकस
  2. लोकसभा चुनाव 2024 को ध्‍यान में रखते हुए हर वर्ग को साधने पर रहा फोकस।’
  3. योगी सरकार का बजट के जर‍िए यूपी के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने पर रहा जोर।’

योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट कुल 690242.43 करोड़ का बजट पेश किया। बजट पेश करने से पहले सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा क‍ि, ‘आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में आज प्रस्तुत होने जा रहा ‘नए उत्तर प्रदेश’ का बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा। निःसंदेह, यह बजट आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला होगा।’ 

Related Articles

Back to top button