उत्तर प्रदेशराज्य

वाराणसी में सामूहिक दुष्कर्म के बाद बड़ी कार्रवाई

स्वतंत्रदेश ,लखनऊयुवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली से नाखुश शासन ने कार्रवाई की है। डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा को डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से अटैच कर दिया है। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र की युवती के साथ सात दिन में 23 युवकों ने अलग -अलग स्थानों पर दुष्कर्म किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को जब अपने संसदीय क्षेत्र काशी आए थे तो लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतरते ही सबसे पहले युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले की जानकारी ली थी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से पूछा था कि इस केस में क्या कार्रवाई हुई है। अफसरों ने बताया था कि युवती ने जिन 12 आरोपितों को नामजद कराया था, सबको जेल भेजा जा चुका है।

23 युवकों ने किया था दुष्कर्म

बीते दिनों 19 साल की युवती के साथ 23 युवकों ने दुष्कर्म किया था। आरोप है कि सात दिनों तक स्थान और आरोपितों के चेहरे बदलते रहे। दरिंदों के चंगुल से बचकर घर पहुंची युवती ने स्वजन के साथ लालपुर पांडेयपुर थाना पहुंचकर छह अप्रैल को 12 नामजद व 11 अज्ञात पर मुकदमा कराया था। पुलिस ने युवती की निशानदेही पर कई होटलों व हुक्का बार में छापा मारकर 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। 10 आरोपितों की तलाश हो रही है।पुलिस आयुक्त ने पीएम को बताया था कि अदालत ने आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है। प्रधानमंत्री के मामले के संज्ञान में लेते ही माना जा रहा था कि पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button