सात माह से फरार क्रिकेट खेलते वीडियो वायरल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ पुलिस से 25 हजार का ईनामी बदमाश घोषित पूर्व सांसद धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो ट्वीट करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह दर्जनों लोगों की मौजूदगी क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे है। वीडियो को पोस्ट करते हुए पूर्व सीएम अखिलेश ने सीएम योगी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है।

अखिलेश ने लिखा, बाबा जी अपने करीबी नालबद्ध माफियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और आईपीएल की तरह एक “एमबीएल” मतलब “माफिया भाजपा लीग” शुरू कर दें। शहर के पुलिस कप्तान तो उनके लिए पिच बिछाए बैठे ही हैं और टीम कप्तान वो खुद हैं ही… हो गए पूरे ग्यारह। बीते साल 2021 जुलाई महीने से फरार पूर्व सांसद के बारे में पूछने पर डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।