चार गुना बढ़ी हाई सिक्योरिटी नंबरप्लेट की मांग
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यूपी में हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट की छूट की आखिरी तारीख 15 फरवरी थी। परिवहन विभाग आरटीओ की टीमों ने 16 फरवरी से बिना एचएसआरपी वाली गाड़ियों का चेकिंग अभियान शुरू किया। लखनऊ में पहले दिन कुल 71 गाड़ियों के चालान किए गए। वहीं दूसरे दिन लखनऊ में 53 वाहनों के चालान कटे।
तीन गुना तक बढ़े आवेदन
आम दिनों में यूं तो लखनऊ में नई नंबर प्लेट के लिए केवल 200-300 आवेदन होते थे। लेकिन 15 फरवरी से चल रहे चेकिंग अभियान के बाद, आवेदन की संख्या हजारों के ऊपर पहुंच गई है। बिना एचएसआरपी दौड़ रही गाड़ियों का चालान भी काटा जा रहा है।
5 हजार तक का हो सकता है चालान
बिना एचएसआरपी फर्राटा भर रही गाड़ियों का हजारों में चालान हो सकता है। आरटीओ के मुताबिक, पुरानी नंबर प्लेट की मियाद खत्म हो चुकी है। ऐसे में बिना हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों का 5 हजार तक का चालान कटेगा।नई नंबर प्लेट बुक कर उसकी रसीद साथ में रखें। चेकिंग के दौरान रसीद दिखाकर चालान से बचा जा सकता है। नई नंबर प्लेट बुक करने के लिए siam.in पर आवेदन कर सकते हैं।