उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी वालो को लगने जा रहा महँगी बिजली का झटका

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:नए साल में UP के लोगों को जल्द ही महंगी बिजली का झटका लग सकता है। बिजली कंपनियों ने साल 2023-24 के लिए बिजली दरों में 15.85% औसत वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। इनमें सर्वाधिक घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की दरों में 18 से 23% तक की वृद्धि का प्रस्ताव है।

इसके अलावा, उद्योगों के लिए 16%, कृषि के लिए 10 से 12% व घरेलू लाइफ लाइन उपभोक्ताओं की दरों में 17% वृद्धि का प्रस्ताव आयोग में दाखिल हुआ है। लाइफ लाइन उपभोक्ताओं से तात्पर्य एक किलोवॉट विद्युत लोड और 100 यूनिट प्रति माह बिजली उपभोग वाले उपभोक्ताओं से है।

प्रदेश की बिजली कंपनियों की तरफ से सोमवार को विद्युत नियामक आयोग में अलग-अलग दाखिल प्रस्ताव में बिजली दरों में औसत 15.85 प्रतिशत वृद्धि की मांग की गई है। कॉमर्शियल उपभोक्ताओं की भी बिजली करीब 12% महंगी करने का प्रस्ताव है।

सभी श्रेणी के कॉमर्शियल उपभोक्ताओं की बिजली दरें एक रुपए प्रति यूनिट वृद्धि का प्रस्ताव दाखिल किया गया है। किसानों की बिजली दरों में भी 10 से 12 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित है। बिजली कंपनियों की वार्षिक राजस्व आवश्यकता लगभग 92,547 करोड़ रुपए है।

Related Articles

Back to top button