दोबारा लांच करेगा टूर पैकेज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ। कई राज्यों में कोरोना का प्रभाव कम होने लगा है। ऐसे में भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) भी अब दोबारा अपने टूर पैकेज लांच करने की तैयारी कर रहा है। इस बार आइआरसीटीसी अपने उन यात्रियों से फीडबैक लेकर पैकेज तैयार करेगा, जिनसे पिछले दिनों संपर्क किया है।
आइआरसीटीसी ने पिछली कई यात्राएं करने वाले यात्रियों से हालात सामान्य होने पर बाहर की यात्रा को लेकर उनके सुझाव मांगे हैं। करीब 500 यात्रियों से आइआरसीटीसी के गोमतीनगर स्थित मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय ने संपर्क किया है। उनसे पूछा गया है कि कोरोना के हालात सामान्य होने पर क्या वह बाहर की यात्रा करना पसंद करेंगे। इनमें करीब 90 फीसद यात्रियों ने आइआरसीटीसी के साथ यात्रा करने पर सहमति प्रदान की है। आइआरसीटीसी से सबसे अधिक मांग सात ज्योतिॄलग यात्रा की हुई है। ऐसे में आइआरसीटीसी अगस्त में ज्योतिॄलग के दर्शन के लिए भारत दर्शन ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। महाराष्ट्र में लाकडाउन की सख्ती को देखते उसे पैकेज में शामिल नहीं किया जाएगा। आइआरसीटीसी के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, कोविड प्रोटोकाल के तहत अबकी बार शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए तीस की जगह 15 यात्रियों के समूह बनाए जाएंगे। साथ को कोरोना वैक्सीन लगवाने का सॢटफिकेट और कोरोना निगेटिव की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य होगी। फिलहाल आइआरसीटीसी फीडबैक के आधार पर ज्योतिॄलग के साथ अन्य मनोरम स्थलों की भी तैयारी कर रहा है।