उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में नालियां खोदकर ठेकेदार गायब

स्वतंत्रदेश , लखनऊ : करीब एक सप्ताह पहले ठेकेदार ने नई नालियां बनाने का काम चालू किया तो हर किसी ने राहत महसूस किया कि अब जलनिकासी में राहत मिलेगी, लेकिन ठेकेदार की मनमानी और नगर निगम के अभियंता की लापरवाही से आलमबाग के जाफर खेड़ा के निवासी घरों में कैद हो गए हैं। एक सप्ताह खोदी गई नालियों के कारण लोगों को फांदकर आना-जाना पड़ रहा है। चित्रगुप्तनगर वार्ड जाफर खेड़ा के कन्हैया कुंज विहार में यह निर्माण होना है।

 

एक तो खोदाई के बाद काम बंद कर दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ गहरी नाली के निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है। पुराने ईंटों से ईंट और पुराने मलबे से नीचे का बेस तैयार हो रहा है, जबकि नाली निर्माण का बजट 9.30 लाख रुपये है। यहां के निवासियों का कहना है कि ठेकेदार के लोगों ने पुरानी सामग्री डालने से मना किया गया लेकिन उसमे अपनी मनमानी जारी रखी है और पुरानी सामग्री से ही नालियों को बनाया जा रहा है, जो कितने दिन चलेगी? कहां नहीं जा सकता है।

दरअसल नगर निगम में कमीशन का बोझ सड़क व नालियां झेल नहीं पाती है और अधिकारी से लेकर पार्षद तक घटिया निर्माण की शिकायतें तक नहीं करते हैं। इस संबंध में नगर निगम के अवर अभियंता जोन-पांच सनी विश्वकर्मा का कहना है कि जलनिकासी नहीं हो रही थी, इस कारण वहां पर कुछ तकनीकि काम के कारण थोड़ी देर हो रही है। पुरानी सामग्री का उपयोग नहीं हो रहा है और अगर ऐसा होगा तो वह कल इसकी जांच करेंगे।

Related Articles

Back to top button