उत्तर प्रदेशराज्य
रेलवे स्टेशन से दो सौ मीटर दूर दो मालगाड़ियों की टक्कर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ* उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है। रेल विभाग की बड़ी लापरवाही से गुरुवार की भोर सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर दक्षिणी केबिन के पास दो मालगाड़ियों की आमने सामने टक्कर हो गई।
हादसे में एक मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया। एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद लखनऊ-वाराणसी और अयोध्या-प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है।