24 घंटे बाद जागा सिविल अस्पताल प्रशासन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सिविल अस्पताल में आधी रात को पार्टी के बाद बेल्ट बाजी करने का वीडियो वायरल होने के 24 घंटे बाद अस्पताल प्रशासन सक्रिय हुआ हैं। सोमवार देर शाम अस्पताल के निदेशक ने फार्मेसी के 11 इंटर्न को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया।
वही अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था देख रहे 4 गार्ड को भी हटा दिया गया है। इस मामलें में गाज सिविल के इंटर्न फार्मासिस्ट इंचार्ज पर भी गिरी है। उनको भी पद से हटाकर शो कॉज नोटिस भी जारी किया हैं।
डिप्टी सीएम ने दिए थे जांच के आदेश
आधी रात को अस्पताल में हुल्लड़ बाजी करने का वीडियो सामने आने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जांच कमेटी गठित कर दो दिन में रिपोर्ट देने की बात कही थी।सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. आनंद ओझा ने बयान जारी कर बताया कि वायरल वीडियो के प्रकरण में 11 इंटर्न फार्मासिस्ट की इंटर्नशिप सस्पेंड करते हुए संबंधित कॉलेज को सूचना भेज दी गई है। 4 गार्डों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। सेवा प्रदाता एजेंसी को एक माह का नोटिस जारी कर दिया गया है। इंटर्न से जुड़े काम देख रहे फार्मासिस्ट सुनील यादव का काम अन्य फार्मेसिस्ट को दे दिया गया है। इन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।