बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर वाहन चलाना सबसे महंगा
स्वतंत्रदेश,लखनऊबुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर टोल एकत्र करने के लिए यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण) ने आवेदन मांगे हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का औसत टोल शुल्क आगरा-लखनऊ और गोरखपुर लिंक की तुलना में सबसे ज्यादा है। महंगे शुल्क के मामले में इन तीनों में गोरखपुर दूसरे नंबर पर है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एक तरफ का प्रति किलोमीटर औसत शुल्क 9.24 रुपये और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर प्रति किलोमीटर औसत टोल 8.63 रुपये पड़ेगा।यूपीडा की शर्तों के मुताबिक टोल एकत्र करने वाली कंपनी ही गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर चार एम्बुलेंस और चार पेट्रोल वाहनों का संचालन भी करेगी। इस एक्सप्रेस वे से सालाना 60 करोड़ रुपये टोल का अनुमान लगाया गया है। वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में टोल एकत्र करने वाली कंपनी को 12 एम्बुलेंस और 12 पेट्रोल वाहन का संचालन करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। यहां से सालाना 150 करोड़ रुपये का टोल मिलने का अनुमान यूपीडा ने लगाया है।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे (एकतरफ का टोल टैक्स)
(औसत टोल प्रति किमी-8.63 रुपये )
दोपहिया और तीन पहिया वाहन – 140 रुपये
कार, जीप,वैन आदि -280 रुपये
हल्के वाणिज्यिक वाहन, मिनी बस -435 रुपये
ट्रक और बस आदि -830 रुपये
मल्टी एक्सल व भारी वाहन -1325 रुपये
ओवरसाइज वाहन -1725 रुपये
(कुल लंबाई -91.35 किलोमीटर)
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे (एकतरफ का टोल टैक्स)
(कुल लंबाई -196.1 किलोमीटर)
(औसत टोल प्रति किमी- 9.24 रुपये)
दोपहिया और तीन पहिया वाहन – 310 रुपये
कार, जीप,वैन आदि -620 रुपये
हल्के वाणिज्यिक वाहन, मिनी बस -990 रुपये
ट्रक और बस आदि -1985 रुपये
मल्टी एक्सल व भारी वाहन -3050 रुपये
ओवरसाइज वाहन -3920 रुपये
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे (एकतरफ का टोल टैक्स)
(कुल लंबाई -302.2)
(औसत टोल प्रति किमी-7.29)
कार, जीप,वैन आदि -665 रुपये
हल्के वाणिज्यिक वाहन, मिनी बस -1035 रुपये
ट्रक और बस आदि -2075 रुपये
मल्टी एक्सल व भारी वाहन -3170 रुपये
ओवरसाइज वाहन -4070 रुपये