कैंसर मरीजों का दर्द कम करेगी नई तकनीक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कैंसर मरीजों को दर्द से राहत दिलाने के लिए संजय गांधी पीजीआई के पेन मैनेजमेंट के विशेषज्ञों ने विशेष तकनीक स्थापित की है। इस तकनीक का डाक्टरी भाषा में नाम है इंटरफेसियल प्लेन ब्लॉक तकनीक। इस तकनीक के जरिए अब तक 25 से अधिक कैंसर मरीजों की जिंदगी दर्द रहित हो गई है। विशेषज्ञ इस तकनीक का विस्तार भी करने की योजना पर काम कर रहे हैं।
लंग कैंसर, पेट के अंदरूनी हिस्से जिसमें आमाशय, पैंक्रियाज, आंत , प्रोस्टेट कैंसर सहित अन्य सीने से लेकर पेट के भीतरी हिस्से में कैंसर होने पर पूरे पेट या सीने के हिस्से में दर्द होता है। इस दर्द से राहत दिलाने के लिए मारफानी सहित दूसरी दवाएं दी जाती है, लेकिन इन दवाओं की एक से तीन महीने बाद मात्रा बढ़ानी पड़ती है। ऐसे में विभाग के प्रमुख प्रो. अनिल अग्रवाल, प्रो.संजय धीराज , प्रो.संजय कुमार के साथ मिल कर आइएफपीओ तकनीक स्थापित की है।