देवकीनंदन को मिली जान से मारने की धमकी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:वृंदावन के भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। उनके ट्रस्ट के मोबाइल नंबर पर +3444 से आई कॉल पर एक व्यक्ति ने अपशब्द कहे। इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी। देवकीनंदन ठाकुर के भाई और ट्रस्ट के सचिव विजय शर्मा ने इस मामले में थाना जैंत में तहरीर दी है।
विजय शर्मा द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा गया है कि हनुमान जन्मोत्सव पर देवकीनंदन ठाकुर ने महाराष्ट्र के वासिम इलाके में शांतिपूर्ण शोभायात्रा निकाली। इसमें किसी अन्य धर्म स्थल या धर्म के बारे में कोई भी विरोधात्मक बातें नहीं कही गईं थीं। 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे करीब ट्रस्ट के नंबर पर +3444 नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को दुबई का बताया और अपना नाम दिनेश बताया। विजय शर्मा ने पुलिस से मांग की है कि उक्त मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई करें।