लखनऊ में IT रेड, कागजों में बड़ी गड़बड़ी
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:जीएसटी के बाद अब आयकर के छापे तेज हो गए है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ और आगरा जैसे शहरों में आईटी ने अपनी रेड तेज की है। लखनऊ में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सेंट्रल ट्रांसपोर्ट कंपनी के यहां आयकर की टीम ने छापा मारा है। सूत्रों का कहना है कि यहां करोड़ों रुपए मिले हैं। गुरुवार को पूरे दिन चले जांच में आईटी की टीम को बड़े पैमाने पर नगद रुपए और ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिसमें आयकर चोरी की बात सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि कंपनी की तरफ से कागजों में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के बाद टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय के साथ उनके आवास पर पूरे दिन छापा जारी रखा। आयकर विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि यह छापा शुक्रवार को भी चल सकता है। हालांकि उससे पहले नगद मिले रुपए को आईटी की टीम बैंक में जमा करेगी।जानकारों का कहना है कि सेंट्रल ट्रांसपोर्ट कंपनी बसों के माध्यम से बड़ी बड़ी कंपनियों और स्कूलों को परिवहन सेवा उपलब्ध कराती है। इसके अलावा एक निजी कंपनी की गाड़ियों के मरम्मत का काम भी इनके पास है। कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर संदिग्ध लेन देन किया जा रहा था। आयकर विभाग के अधिकारियों की इस लेनदेन पर नजर थी। इसी संबंध में छापा मारा गया है।