निमंत्रण ना मिलने से बगावती तेवर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में इटावा के जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से जीतने वाले शिवपाल सिंह यादव के तेवर एक बार फिर काफी तीखे हैं। समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव जीतने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को शनिवार को समाजवादी पार्टी विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया गया है। इससे वह काफी नाराज हैं। अब वह अगला कदम उठाने जा रहे हैं।
लखनऊ में शनिवार को समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित 111 विधायकों की बैठक पार्टी कार्यालय में हैं। इस बैठक में विधायक अपना नेता चुनेंगे। अखिलेश यादव को विधायक दल का नेता चुने जाने की औपचारिकता है। इसी बीच शिवपाल सिंह यादव के तेवर बेहद तीखे हो गए हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी से बगावत करने वाले शिवपाल सिंह यादव के तेवर एक बार फिर बगावती हो गए हैं।
समाजवादी पार्टी विधायक दल की बैठक में शिवपाल सिंह यादव को शनिवार को नहीं बुलाया गया है। इसी कारण वह विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। अपने आवास पर निमंत्रण मिलने का इंतजार करने के बाद अब वह इटावा जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को पार्टी कार्यालय से फोन किया गया था लेकिन उन्हें कोई फोन नहीं आया।