अतिक्रमण हटाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे-डिप्टी सीएम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अमीनाबाद का बाजार शहर का सबसे सुरक्षित और सुव्यवस्थित बाजार बनेगा। इसको लेकर जल्द ही काम शुरू होगा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार को पुरुषार्थी मर्चेंट एसोसिएशन मोहन मार्केट अमीनाबाद के तत्वाधान में हुए कार्यक्रम में यह जानकारी दी।अमीनाबाद संघर्ष समिति के संयोजन की उपस्थित में लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री अभिषेक खरे अमीनाबाद को लेकर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि अमीनाबाद बाजार दो सौ वर्षों से अधिक पुराना ऐतिहासिक बाजार है। लेकिन आज के दौर में अतिक्रमण, अव्यवस्था तथा व्यवस्थित पार्किंग न होने के कारण मृतप्राय होता जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि व्यापारियों तथा पटरी दुकानदारों को आश्वासन दिया कि अमीनाबाद को स्वच्छ, सुंदर , सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने का काम जल्द शुरू होगा। जल्द ही व्यापारियों और पटरी दुकानदारों की अधिकारियों के साथ बैठक कर अमीनाबाद को सुव्यवस्थित करने हेतु खाका तैयार किया जाएगा।उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मोहन मार्केट ,गुरुनानक मार्केट भोपाल हाउस समेत नगर निगम की सभी मार्केटों से पुरानी दर पर किराया जमा कराने का आश्वासन भी दिया।व्यापारियों की ओर से नगर निगम को विश्वास दिलाया कि कोर्ट के निर्णय आने के उपरांत किराए पर जो भी निर्णय होगा उसके अनुसार किराया जमा किया जाएगा । महापौर संयुक्ता भाटिया ने भी सहमति जताते हुए कहा कि वह नगर आयुक्त से आग्रह करेंगी की पुरानी दर पर किराया जमा किया जाए तथा कोर्ट का निर्णय आने के उपरांत निर्णय के अनुसार किराया व्यापारियों द्वारा जमा किया जाएगा