सिविल अस्पताल का टेक्नीशियन परिवार समेत संक्रमित
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार को सिविल अस्पताल के टेक्नीशियन में वायरस की पुष्टि हुई है। अभी पिछले हफ्ते कोरोना जैसे लक्षणों से ही एक टेक्नीशियन की मौत हो चुकी है। डॉक्टरों ने साइलेंट कोरोना से उसकी मौत होने की आशंका जाहिर की थी।
इसी बीच एक अन्य टेक्नीशियन के संक्रमित होने से अस्पताल के स्टाफ में अफरा-तफरी का माहौल है। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद टेक्नीशियन को होम आइसोलेट कर दिया गया है। उसके संपर्क में आए अन्य स्टाफ को भी आइसोलेट कर दिया गया है। उन सभी के नमूने भी लेकर जांच को केजीएमयू भेजे जा रहे हैं। एहतियात के तौर पर अस्पताल प्रबंधन ने टेक्नीशियन के रूम को सैनिटाइज करवा दिया है। परिवार के लोगों के नमूने की भी जांच की गई। जिसमें टेक्नीशियन की पत्नी बेटी व घर के कुछ अन्य सदस्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके बाद उसके पूरे परिवार को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
पिछले एक महीने में यह सिविल अस्पताल का तीसरा टेक्नीशियन है, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, करीब 15 डॉक्टर भी पूर्व में पॉजिटिव आ चुके हैं। लगभग 20 दिनों पहले सिविल अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय जैन भी पॉजिटिव आ चुके हैं। कोरोना संक्रमण काल से लेकर अब तक 85 से ज्यादा मेडिकल स्टाफ में वायरस की पुष्टि हो चुकी है। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ एसके नंदा ने बताया कि टेक्नीशियन ड्यूटी पर आ रहा था। पिछले कई दिनों से कोरोना के संदिग्ध लक्षण दिखने पर जांच कराई गई थी। जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद परिवार की भी जांच कराई गई। घर के भी कई सदस्य संक्रमित निकले।
सिविल की इमरजेंसी में मिले तीन कोरोना मरीज लोकबंधु में शिफ्ट
वहीं, सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में पिछले दिनों मिले तीन कोरोना मरीजों को लोकबंधु अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। इमरजेंसी में इलाज कराने पहुंचे इन मरीजों का पहले एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई।