उत्तर प्रदेशराज्य

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेश के लिए उद्यमियों से बातचीत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान बड़े स्तर पर निवेश लाने के लिए यूपी सरकार अब दक्षिण भारत के उद्यमियों से बात करने वाली है। सोमवार से इसकी शुरुआत की जा रही है। इसमें कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में रोड शो करने जा रहे हैं।सूत्रों का कहना है कि सुरेश खन्ना और उनके साथ मौजूद प्रतिनिधि मंडल 24 उद्योपतियों के साथ वन टू वन मीटिंग करेगा। इसके अलावा 150 अन्य लोगों के साथ अफसर मीटिंग करेंगे।

ब्रेक फास्ट पर भी होगी चर्चा

रोड शो खत्म होने के बाद वापसी में मंगलवार को ब्रेकफास्ट पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा डिनर पर हटसन एग्रो प्रॉडक्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर आरजी चंद्रमोगन, पोंप्योर केमिकल्स के सीएमडी एम पोन्यूस्वामी, टफी लिमिटेड के ग्रुप प्रेजिडेंट टीआर केसवन से निवेश को लेकर सुरेश खन्ना चर्चा करेंगे। ब्रेकफास्ट पर वॉटर वर्ल्ड के सीईओ अनिल अकबर, मुरुगपा ग्रुप के वाइस चेयरमैन एमएम मुरुगपा से बात होगी।कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के साथ स्वतंत्र प्रभार मंत्री नितिन अग्रवाल, राज्य मंत्री असीम अरुण, मंत्री नरेंद्र कश्यप एवं वरिष्ठ अधिकारी उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के चीफ नोडल आरकेएस भदौरिया, एसीएस एमएसएमई अमित मोहन प्रसाद, यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम देवराज, आईआईडीडी के प्रमुख सचिव अनिल सागर, एक्साइज कमिश्नर सैंथिल पांडियन, सीएम योगी के सलाहकार केवी राजू दौरे पर गए है।विदेश के बाद अब देश के 9 शहरों में रोड शो करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसमें बड़ी संख्या में एमओयू साइन होने की उम्मीद है। देश के 9 शहरों में रोड शो किया जाना है। इसमें सबसे बड़ा रोड शो सीएम योगी आदित्यनाथ खुद करेंगे। उनके नेतृत्व में 5 जनवरी को मुंबई में रोड शो निकाला जाएगा। इसमें 5 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू साइन होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि इस रोड शो में लाखों लोग मौजूद होंगे।


Related Articles

Back to top button