अवैध मतांतरण मामले में छांगुर के करीबी नवीन से भी पूछताछ करेगा ED
स्वतंत्रदेश ,लखनऊप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अवैध मतांतरण के मास्टर माइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के बयानों को तस्दीक करने के लिए उसके करीबी नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन से भी पूछताछ करेगा। उससे खासकर विदेशी फंडिंग को लेकर सवाल किए जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि ईडी ने नवीन को भी पुलिस रिमांड पर लेने के लिए विशेष कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।ईडी छांगुर को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रहा है। छांगुर ने विदेशी फंडिंग को लेेकर किए गए सवालों पर नवीन को ही सारी जानकारी होने की बात कही थी। छांगुर विदेश से आई रकम से खरीदी गई संपत्तियों को लेकर गोलमोल जवाब दे रहा है। ईडी ने गुरुवार को भी उससे पूछताछ जारी रखी।ईडी हिंदू युवतियों का छल-बल व प्रलोभन देकर अवैध मतांतरण कराने वाले गिरोह को हो रही विदेशी फंडिंग को लेकर पड़ताल कर रहा है। छांगुर व उसके गिरोह के सदस्यों के बैंक खातों में आई रकम व उससे खरीदी गईं संपत्तियों को लेकर अब नवीन से भी पूछताछ किए जाने की तैयारी है।

अब की जांच में सामने आया है कि विदेश से सर्वाधिक रकम नवीन व उसकी पत्नी नीतू उर्फ नसरीन के खातों में भेजी गई थी। इस रकम से दोनों ने अपने हिंदू नामों से कई संपत्तियां खरीदी थीं। फंडिंग की रकम का उपयोग अवैध मतांतरण में किस-किस रूप में और कितना किया गया। इन बिंदुओं को लेकर भी छांगुर से पूछताछ की गई है।