उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ की सड़कों पर उतरा विपक्ष, तीन महिलाओं समेत नौ हिरासत में

 विपक्ष की ओर से युवाओ को रोजगार दिलवाने की मांग पर रात को 9 बजे 9 मिनट के अभियान के तहत विपक्ष राजनीतिक दलों से कार्यकर्ता बुधवार रात सड़क पे उतरे। सभी मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूच करने लगे। गौतमपल्ली पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने की शुरू की तो उनकी आपस झड़प हो गई। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 1090 चौराहे से कैंडल मार्च निकाला।

पुलिस ने लाठीचार्ज कर कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ा। इस दौरान महिला पुलिस के नहीं होने के कारण सपा की तीन महिला कार्यकर्ता सीएम आवास की तरफ चल पड़ीं। इसके बाद महिला पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने तीनों महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

 हजरतगंज में श्री राम टॉवर के पास कांग्रेस पार्टी के कुछ कार्यकर्ता एकत्र हो गए और कैंडल लेकर जीपीओ की तरफ निकल पड़े, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। धारा 144 के उल्लंघन व शांति व्यवस्था बाधित करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। 

Related Articles

Back to top button