उत्तर प्रदेशराज्य

आज बड़े स्तर पर लगेगा रोजगार मेला

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अलीगंज स्थित आईटीआई में 30 जून को वृहद रोजगार मेला लगेगा। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत आईटीआई, कौशल विकास मिशन लखनऊ मंडल और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहयोग से लग रहे इस रोजगार मेले में 128 कंपनियां चयन करेंगी।

128 कंपनियां 27,683 पदों के लिए करेंगी चयन


नोडल प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि रोजगार मेला सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इसमें कंपनियां 27,683 पदों पर चयन करेंगी। चयनित अभ्यर्थियों को 10 से 25 हजार रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ दो प्रति बायोडाटा, शैक्षिक व तकनीकी योग्यता की छायाप्रति, आधार कार्ड की कॉपी लेकर पहुंचना होगा। आईटीआई के ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खां ने बताया कि आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण के साथ कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। वहीं, हाईस्कूल व इंटर पास छात्र भी हिस्सा ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button