उत्तर प्रदेशराज्य

ओम प्रकाश राजभर का इंटरव्यू

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी और उनके सहयोगी दल समीक्षा करने में जुटे हैं। चुनाव परिणाम के करीब 20 दिन बाद अखिलेश यादव ने सभी सहयोगी दल के नेताओं को निमंत्रण देकर बुलाया था। हालांकि, उसमें उनके चाचा शिवपाल और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल नहीं पहुंची थी।

चुनाव हारे है ,हिम्मत नहीं

विधानसभा चुनाव में हार का कारण हम चुनाव प्रचार में कमी को मानते हैं। भाजपा के पास प्रचार के लिए बड़ी टीम है। चुनाव से पहले ही उसकी टीम प्रचार के काम में जुटी हुई थी। उसके मुकाबले हमारे पास चुनाव प्रचार के सीमित साधन थे। इसका हमको नुकसान हुआ। हम लोगों को आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान और किसानों के साथ होने वाले अन्याय के बारे में समझाने में नाकाम रहे। किसानों की भी जब लड़ाई की बारी आती है तो वह धर्म जाति में बंट जाता है। इसका भी फायदा चुनाव में भाजपा को मिला है।

खिलेश यादव के साथ हम लोगों की मुलाकात हुई। हमने हार को लेकर उनसे चर्चा की। इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी हम लोगों ने मिलकर रणनीति बनाई।

Related Articles

Back to top button