उत्तर प्रदेशराज्य

नवाबों का शहर’ नए साल के WELCOME को तैयार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:नए साल के स्वागत के लिए नवाबों का शहर यानी लखनऊ तैयार है। होटल से लेकर क्लब और बार में पार्टी, जश्न के साथ नए साल का स्वागत किया जाएगा। पुराने साल को अलविदा और न्यू ईयर-2023 के ग्रांड वेलकम के लिए हर कोई इंतजार में है। फाइव स्टार होटल से लेकर क्लब और बार ऑफर दे रहे हैं।

रेनेसां में इंडियन आइडल की गायिक रहेगी
रेनेसां होटल में इंडियन आइडल की गायिका अपने गानों पर प्रस्तुती देंगी। ताज होटल गोमती नगर के मैनेजर शबाहत हुसैन ने बताया कि होटल में दो तरह के बुफे ऑफर हैं। साहिब रेस्टोरेंट में प्रति व्यक्ति इंडियन, चाइनीज चार हजार रुपए और टैक्स अतिरिक्त रहेगा। रेनेसां होटल दो दिन ऑफर दे रहा है।

रफू टॉप बॉर डीजे नाइट फूड एंड ड्रिंक 12 हजार प्लस टैक्स पर कपल ऑफर है। रेस्टोरेंट में तीन हजार रुपए प्लस टैक्स प्रति व्यक्ति फूड एंड सॉफ्ट बेवरेज मिलेगा। पार्टी ऐट रेन गार्डेन 10 हजार प्लस टैक्स पर कपल ऑफर दे रहा है। यहां इंडियन आइडल की सिंगर रूपम भरनारिया प्रस्तुति देंगी।

Related Articles

Back to top button