उत्तर प्रदेशराज्य

कस्टमर केयर नंबर मिलाने पर आ रहे ठगों के फोन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:किसी भी हेल्प के लिए लोग तुरंत ही सर्च इंजन पर जाते हैं। आजकल इसी पर साइबर ठगों का पहरा है। अब तक साइबर ठग फोन कर एटीएम और पिन के नंबर मांगते थे। लेकिन, अब कस्टमर केयर बनकर ये साइबर ठग एकाउंट खाली कर दे रहे हैं।

कस्टमर केयर नंबर मिलाने पर आ रहे ठगों के फोन

साइबर ठग सभी सर्च इंजनों पर अपने लिंक और मोबाइल नंबर डाल रखे हैं। इससे कोई भी ग्राहक जब किसी कंपनी के हेल्पलाइन नंबर की तलाश करता है तो ठगों के नंबर उसे आसानी से ऊपर दिखने लगते हैं। साइबर ठग अपना एड लगातार बूस्ट कराते रहते हैं। जिससे उनका नंबर सर्च इंजन पर सबसे ऊपर आता है।

ससुर को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए किया था फोन
हजरतगंज निवासी मनोज रमेश शुक्ल पेशे से वैज्ञानिक हैं। उन्होंने सात नवंबर को कपूरथला स्थित सुकृति हॉस्पिटल का कस्टमर केयर नंबर खोजकर फोन किया था। जहां उन्हें अपने ससुर को इलाज के लिए भर्ती कराना था। इसके कुछ ही देर बाद एक नंबर से फोन आया। जिसने खुद को अस्पताल कर्मी बताते हुए रजिस्ट्रेशन के नाम पर मोबाइल पर एक गूगल पे लिंक भेजा और पांच रुपए का टोकन पेमेंट करने कहा। रमेश के पैसा भेजते ही उनके खाते से 49980 रुपए कट गए।

Related Articles

Back to top button