उत्तर प्रदेशराज्य

गाड़ी में शराब पीते दिखे तो जायेगे जेल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ: नए साल को लेकर लखनऊ पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने गाड़ियों में बैठकर शराब पीने वालों, तेज आवाज में गाना बजाकर हुड़दंग करने वालों और कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती के निर्देश दिए हैं। अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर हंगामा करेगा तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेगी।

नए वर्ष को लेकर लखनऊ पुलिस ने की तैयारी होगी सख्ती। बिना अनुमति कोई भी कार्यक्रम नहीं कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन।

सार्वजनिक स्थानों पर पुलिसकर्मियों को सादे वर्दी में लगाया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए हजरतगंज, 1090 चौराहा व रिवर फ्रंट के अलावा बार, क्लब और मॉडल शॉप में कोविड गाइड लाइन का अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। 31 दिसंबर अथवा एक जनवरी 2021 को कोई कार्यक्रम आयोजित करने से पूर्व पुलिस से अनुमति लेनी होगी। इस दौरान कार्यक्रम का ब्योरा और उसमें शामिल होने वाले लोगों की संख्या के बारे में जानकारी देनी होगी।

नए वर्ष पर कोई अफवाह न फैलाए, इसके लिए एक टीम गठित की गई है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस टीम सख्त कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button