उत्तर प्रदेशराज्य
हर मुकदमे का सामना करूंगा, मैं खुद वकील हूं
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:योगी सरकार से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुल्तानपुर में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने 24 जनवरी तक उन्हें पेश होने का आदेश दिया है। साल 2014 में स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक विवादित बयान दिया था।
स्वामी प्रसाद ने कहा था, ‘शादियों में गौरी-गणेश की पूजा नहीं करनी चाहिए। यह मनुवादी व्यवस्था में दलितों और पिछड़ों को गुमराह कर उनको गुलाम बनाने की साजिश है।’ इस पर स्वामी प्रसाद मौर्य का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘ हर मुकदमे का सामना करने के लिए तैयार हूं, मैं पहले से ही वकील हूं’। हर न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करूंगा।