उत्तर प्रदेशराज्य
आज और कल रहेगा रूट डायवर्जन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में आज और कल यानी नए साल पर शहर के शॉपिंग माल, होटल और क्लबों में सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके चलते 31 दिसंबर की शाम छह बजे से रात एक बजे तक हजरतगंज समेत कई क्षेत्रों की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। वहीं कई मार्गों पर वाहनों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। यह जानकारी DCP ट्रैफिक रईस अख्तर ने दी।
इन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन
- महानगर / गोमतीनगर / दैनिक जागरण चौराहे की ओर से आने वाला यातायात सिकन्दरबाग चौराहे से सहारागंज माल और चिरैयाझील तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात सप्रू मार्ग तिराहे से सहारागंज तिराहा होते हुए सहारागंज माल पार्किंग तक जा सकेगा।
- सहारागंज तिराहे से कोई भी यातायात डनलप तिराहे / एसएसपी आवास / सप्रू मार्ग तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा। इधर जाने वाले वाहन सिकन्दरबाग चौराहे से दाहिने मुड़कर सप्रू मार्ग होकर जा सकेंगे।
- डनलप तिराहे / कमिश्नर आवास से कोई भी यातायात सेण्ट फ्रांसिस / बैंक आफ इण्डिया / अल्का तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सहारागंज / सप्रू मार्ग होकर जाएगा।
- हजरतगंज चौराहे से कोई भी यातायात मेफेयर होते हुए परिवर्तन चौक की तरफ नहीं जा सकेगा। इधर जाने वाले वाहन सप्रू मार्ग तिराहे से चिरैयाझील, सकंल्प वाटिका होकर जा सकेंगे। इधर केवल मल्टीलेवल पार्किंग हजरतगंज जाने वाले वाहन पार्किंग इनगेट से मल्टीलेबल पार्किंग तक ही जा सकेंगें।
- चारबाग से हजरतगंज होते हुए परिवर्तन चौक की तरफ यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात हुसैनगंज चौराहे से बायें ओडियन सिनेमा कैसरबाग होकर अपने गतव्य को जा सकेंगे।
- अलीगंज या महानगर / कैसरबाग से परिवर्तन चौक होकर आने वाला कोई भी यातायात हिन्दी संस्थान तिराहे के आगे मेफेयर, हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। इधर जाने वाले वाहन स्टेडियम तिराहे से बाये मुडकर चिरैयाझील, संकल्प वाटिका / सिकन्दरबाग या परिवर्तन चौक से कैसरबाग होकर जा सकेंगे।
- लालबाग / कैंपर रोड की ओर से बाल्मिकी तिराहे की ओर आने वाले वाहन डीएम आवास, प्रेस क्लब, परिवर्तन चौक की ओर होकर जाएंगे।
- नवल किशोर रोड, लीला टाकिज तिराहे से कोई भी यातायात बैंक ऑफ इण्डिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात आयकर भवन तिराहा / सेन्ट लारेन्स कालोनी होकर जाएगा।
- लालबाग चौराहे से कोई भी यातायात मेफेयर / अल्का तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैंपर रोड / कैपिटल तिराहा होकर जा सकेगा।
- अब्दुल हमीद चौराहा से एमबी क्लब, नेहरू चौराहा से होकर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अटल रोड से गुरूद्वारा चौराहा होकर जाएगा।
- महानगर की तरफ से आने वाली रोडवेज / सिटी बसें सिकन्दर बाग, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेंगी, बल्कि संकल्प वाटिका तिराहे से बैकुण्ठधाम, गाँधी सेतु, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग होकर जा सकेंगी।
- अयोध्या रोड़ की तरफ से कैसरबाग बस अडडा आने-जाने वाली रोडवेज बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगी, बल्कि यह बसे पीएनटी (बालू अडडा) तिराहे से बैकुण्ठ धाम तिराहा होते हुए संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहे होते हुए जा सकेगी।
- जीटीआई, गोमतीनगर की तरफ से आने वाली सिटी बसे गाँधी सेतु से सिकन्दरबाग, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगी, बल्कि यह बसे गाँधी सेतु चौराहे से सीधे गोल्फ क्लब बन्दरियाबाग होकर जा सकेगी।
- चारबाग की तरफ से हजरतगंज की ओर आने वाली रोडवेज / सिटी बसें केकेसी से कुँवर जगदीश कैन्ट होकर या हुसैनगंज चौराहा से कैसरबाग या रॉयल होटल चौराहा से डीएसओ होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगी।