TET पर गृह विभाग की रहेगी सीधी नजर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:विधानसभा चुनाव-2022 से ठीक पहले उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का पेपर लीक होने से किरकिरी करा चुकी सरकार इस बार हर कदम फूंक-फूंककर रख रही है। यही कारण है कि सरकार के लिए प्रतिष्ठा का विषय बनी टीईटी की पल-पल की निगरानी खुद गृह विभाग करेगा। 23 जनवरी को प्रस्तावित TET में इस बार किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर संबंधित जिले के जिलाधिकारी और कमिश्नर सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने टीईटी 2021 को शांतिपूर्ण और शुचितापूर्ण तरीके से कराने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश दिए हैं।
हर परीक्षा केंद्र पर रहेंगे दो सेक्टर मजिस्ट्रेट
शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार हर परीक्षा केंद्र पर दो स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। ये स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपनी देखरेख में परीक्षा संपन्न कराएंगे। प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिकाओं को कोषागार से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी द्वारा नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला विद्यालय निरीक्षक की संयुक्त रूप से होगी। इस बार प्रश्न पत्र के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ होने पर परीक्षा केंद्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट व जिला विद्यालय निरीक्षक की जवाबदेही होगी।