12 दिन और रहेगी बिजली किल्लत
उत्तर प्रदेश में कोयले की किल्लत जारी है। पिछले दो दिन में पॉवर कारपोरेशन ने 45 मिलियन (साढ़े 4 करोड़) यूनिट बिजली खरीदी है। हालांकि सोमवार से हाइड्रो पावर की करीब 400 मेगावॉट बिजली मिल सकती है। सप्लाई को लेकर सोमवार को नियामक आयोग में सुनवाई होनी है। नियामक आयोग पावर सप्लाई की सहमति मिलते ही बिजली पावर कॉर्पोरेशन को मिलने लगेगी। यह बिजली 5.57 रुपए प्रति यूनिट की दर से मिलेगी।
अब तक बिजली खरीद पर सरकार ने 380 करोड़ खर्च किए
कोयले की कमी से प्रदेश में करीब 3600 मेगावॉट बिजली का उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है। इसके अलावा करीब 1400 मेगावॉट उत्पादन पर्याप्त कोयला न होने की वजह से प्रभावित हुआ है। अब तक प्रदेश सरकार करीब 380 करोड़ रुपए से ज्यादा की बिजली पावर एक्सचेंज से खरीद चुकी है।कोयला न मिलने की वजह से पावर कॉर्पोरेशन को अपना ही नियम तोड़ना पड़ा है। तय किया गया था कि बिजली खरीद पर 7 रुपए प्रति यूनिट से ज्यादा खर्च नहीं किया जाएगा। लेकिन अभी 14 से 19 रुपए यूनिट तक की बिजली खरीदनी पड़ी है। अभी अक्टूबर के अंत तक कोयले की समस्या बनी रहेगी।