चकेरी एयरपोर्ट के कामों में आई तेजी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:चकेरी एयरपोर्ट के बन रहे नए टर्मिनल के कार्यों को समय से पूरा करने के लिए अब तीसरी शिफ्ट भी शुरू कर दी गई है। एयरपोर्ट के डायरेक्टर बीके झा ने जानकारी साझा करते हुए बताया, अभी तक यहां सिर्फ एक शिफ्ट में ठेकेदार काम कर रहे थे, लेकिन अब उत्तर प्रदेश के सिविल एविएशन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के कहने पर तीन शिफ्ट में कामों को पूरा किया जा रहा है। हम लोगों की पूरी कोशिश है की 31 दिसंबर से पहले नए टर्मिनल का काम पूरा कर ले।
दरअसल बीती 17 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सिविल एविएशन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने चकेरी एयरपोर्ट के नए बन रहे टर्मिनल का दौरा कर यहां हो रहे कामों का जायजा लिया था। जिस रफ्तार से टर्मिनल का काम चल रहा है उसे देखते हुए मंत्री जी काफी नाराज हुए थे। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा था कि, 31 दिसंबर तक कार्य हो जाएं अन्यथा ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और उसे जेल भी भेजेंगे। राजकीय निर्माण निगम को ब्लैक लिस्टेड भी किया जाएगा। ठेकेदार मजदूरों की संख्या दोगुनी करे और रात दिन काम होना चाहिए। प्रतिदिन कार्य की समीक्षा अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की जाएगी। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।