मुख्तार का करीबी पकड़ा गया
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :बांदा जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी का करीबी शोएब उर्फ मुजाहिद पकड़ा गया है। कोतवाली पुलिस ने उसे बाराबंकी में जैदपुर बाईपास से दबोच लिया है। मुजाहिद लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने उस 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। मुजाहिद पर मुख्तार की एंबुलेंस का फर्जी पते पर रजिस्ट्रेशन कराने का आरोप है। मुजाहिद मुख्तार अवैध धंधों का केयर टेकर भी था। वह उसके तमाम कारोबार से जुड़ा हुआ है।
एक दिन पहले मुख्तार का ड्राइवर हुआ था गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश स्पेशल स्टार्ट फोर्स (STF) ने पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस चालक 25 हजार के इनामी सलीम को मंगलवार रात जानकीपुरम इलाके से गिरफ्तार किया था। सलीम विधायक मुख्तार अंसारी के चचेरे ससुर और RSS के नेता नंद किशोर रूंगटा अपहरण कांड के आरोपी दो लाख के इनामी अताउर्रहमान उर्फ बाबू की भी स्टीम कार एक वर्ष चलाया था। आरोपी सलीम ने मुख्तार गैंग से जुड़े कई राज उगले हैं।