उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ में नहीं बढ़ेगा हाउस टैक्स?

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के विकास पर नगर निगम अगले एक साल 21 अरब 50 लाख रुपए खर्च करेगा। बुधवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में यह प्रस्ताव पास हो गया। इस दौरान एक उपाध्यक्ष का भी चयन किया गया। यह भी तय हुआ कि हाउस टैक्स में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। ऐसे में हाउस टैक्स देने वाले सात लाख लोगों के लिए राहत रहेगी।

मेयर और नगर आयुक्त समेत कार्यकारिणी में बैठे लोग मुद्दों पर चर्चा करते हुए।
मेयर और नगर आयुक्त समेत कार्यकारिणी में बैठे लोग मुद्दों पर चर्चा करते हुए।

आवासीय से लेकर कमर्शल बिल्डिंग तक में हाउस नहीं बढ़ाने का फैसला किया गया है। बजट के दौरान सपा सदस्यों ने हंगामा भी किया। जिसमें विकास के लिए चारों किश्त एक साथ जमा देने की मांग की गई। हालांकि इसको मेयर और नगर आयुक्त ने खारिज कर दिया। हाउस टैक्स बढ़ाने के सवाल पर मेयर ने कहा कि अभी कोविड में हुए नुकसान से बड़ा तबका निकल नहीं पाया है। ऐसे में हाउस बढ़ाना सही नहीं है।

यह प्रस्ताव भी पास हुए

  • लक्ष्मण प्रेरणा स्थल बनाने के लिए 15 करोड़ रुपए का बजट पास।
  • गर्मी को देखते हुए 15 दिन में सभी समरसेविल ठीक होंगे।
  • 88 गांवों में विकास के लिए 44 करोड़ का बजट पास।

इन मदों से होगी आय

  • भवन कर से 310 करोड़ रुपए
  • वाहनों पर अन्य गाड़ियां पर कर 20 लाख
  • कुत्तों के लाइसेंस से दस लाख
  • विज्ञापन शुल्क सात करोड़
  • प्रेक्षागृहों से शुल्क एक करोड़
  • पार्किंग ठेकों से दस करोड़
  • विभिन्न लाइसेंस शुल्क से तीन करोड़
  • यूजर चार्ज से 55 करोड़
  • म्यूनिसिपल बांड जारी होने से एक अरब
  • 14वां व 15वें वित्त आयोग से 2.96 अरब

​​​​​​​इन मदों में होगा काम

  • सड़कों की मरम्मत व नवीनीकरण पर 160 करोड़ रुपए
  • रोड कटिंग पर सात करोड़ रुपए
  • ठेका सफाई और विभागीय संविदा सफाई कर्मियों की 140 करोड़ रुपए
  • अन्य सार्वजनिक निर्माण नाला निर्माण व अन्य निर्माण दो करोड़ रुपए
  • शहरी निर्धनों और मलिन बस्तियों में अनुरक्षण कार्य पर दो करोड़ रुपए
  • पार्कों की दीवार का निर्माण, मरम्मत, रंगाई पुताई और कम्पोस्ट पिट का निर्माण दो करोड़ रुपए
  • वेंडिंग जोन के संचालन और अनुरक्षण पर दो करोड़ रुपए
  • नालों की सफाई पर तीन करोड़ रुपए
  • बाढ़ पम्पों की मरम्मत पर 5.80 करोड़ रुपए रुपए
  • पेट्रोल और डीजल पर 50 करोड़ रुपए
  • नए कूड़ाघरों के निर्माण पर दो करोड़ रुपए
  • मूत्रालय और शौचालय के निर्माण पर एक करोड़ रुपए
  • नगरीय ठोक अपशिष्ट पर पचास करोड़
  • स्ट्रीट लाइटों के सामानों की खरीद पर एक करोड़
  • नये निर्माण कार्य पर पांच करोड़
  • स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत पर पचास लाख
  • शहरी निर्धन और मलिन बस्तियों में स्ट्रीट लाइटों पर 10 लाख
  • अस्थायी प्रकाश व्यवस्था दो करोड़
  • स्ट्रीट लाइटों के बिंदुओं के अनुरक्षण पर 11 करोड़
  • कल्याण मंडप के निर्माण पर डेढ़ करोड़
  • लावारिश शवों के निस्तारण पर दस लाख
  • श्मशान घाट और कब्रिस्तान की मरम्मत पर 30 लाख
  • नगर निगम के स्कूलों के भवन निर्माण पर एक करोड़।

Related Articles

Back to top button