उत्तर प्रदेशराज्य

डीजीपी आवास के पास गुंडागर्दी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ के हजरतगंज में डीजीपी आवास के पास रविवार शाम को दो कारों में सवार युवकों ने जमकर गुंडागर्दी की। पहले तो कार सवारों ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद पिटाई कर असलहे तान दिए।

घटनास्थल का एक दृश्य

चीख पुकार सुनकर एसीपी हजरतगंज अपने आवास से बाहर निकले और दो सिपाहियों की मदद से पांच आरोपियों को पकड़ लिया। इस दौरान आरोपियों को पकड़ने में एक सिपाही 50 मीटर तक कार के साथ दौड़ता चला गया। पुलिस के अनुसार, ज्यादातर आरोपी हसनगंज के हैं। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।डालीबाग में पुलिस के प्रदेश मुखिया, सरकार के कई मंत्रियों, जिला जज का आवास और अधिकारियों के आवास हैं। रविवार को अवकाश के चलते ज्यादातर लोग घरों में थे। रात करीब 8.30 बजे अचानक डीजीपी आवास के पहले तिराहे के पास चीखपुकार मच गई। दो कारों में सवार युवकों ने पहले बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारकर गिराया और पीटने के बाद असलहे तान दिए।

 

एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्रा अपने आवास के बाहरी कमरे में मुंशी संग सरकारी काम निपटा रहे थे। चीख पुकार सुनकर वह बाहर निकले। इस बीच प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज के हमराही वेद प्रकाश भी पहुंच गए। एसीपी, उनके मुंशी और सिपाही ने आरोपियों को दौड़ा लिया। सिपाही वेद प्रकाश कार सवार को पकड़ रहा था। इस बीच चालक ने कार की रफ्तार बढ़ा दी। सिपाही करीब 50 मीटर तक कार के साथ दौड़ता चला गया। किसी तरह उसने अपनी जान बचाते हुए एक आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद सिपाही ने एक और युवक को दबोच लिया।

बालू अड्डे पर हुआ था विवाद
पूछताछ में तनवीर और आसिफ ने कुबूला कि कुछ देर पहले बालू अड्डे के पास कार के आगे उनका हेलमेट गिर गया था। इसे लेकर हाथापाई हुई। इस बीच तनवीर, आसिफ और उनके एक साथी ने कार सवारों को थप्पड़ जड़ दिए थे। इससे नाराज होकर कार सवारों ने अपने अन्य साथियों को बुलाया तो बाइक सवार तीनों युवक डीजीपी आवास की तरफ भाग निकले। जहां पीछे से कार सवारों ने टक्कर मार दी थी।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button