उत्तर प्रदेशराज्य
कांग्रेस नेताओं ने वाल्मीकि मंदिर पर लगाई झाड़ू
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : मेरठ जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को सेंट लुक हॉस्पिटल के सामने वाल्मीकि मंदिर में सफ़ाई व पूजा अर्चना की। कांग्रेस नेताओं ने कहा यह सफाई कार्य मुख्यमंत्री के बयान के विरोध में किया गया है। जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने बताया कि यूपी के मुख्यमंत्री ने प्रियंका गांधी वाड्रा के बारे में कहा कि वह झाड़ू लगाने के लायक ही है।

क्योंकि प्रियंका दीदी ने पिछले दिनों सीतापुर गिफ्तारी के दौरान झाड़ू से अपने कमरे की सफाई की थी। योगी का यह बयान महिला विरोधी है। दलित विरोधी है ,शर्मनाक है।