उत्तर प्रदेशलखनऊ

कोरोना जांच के लिए फोकस सैंपलिंग की तैयारी

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कोरोना की संभावित लहर को रोकने के लिए फोकस सैंपलिंग पर जोर दिया है। उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी सीएमओ को जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बाजार के आस-पास फोकस सैंपलिंग का खाका तैयार करने के निर्देश दिए हैं। कहा, मेडिकल स्टोर, मिष्ठान भंडार संचालक, टैंपो चालक, ठेले-खोमचे वालों की स्क्रीनिंग व कोरोना जांच की जाए। यदि उसमें कोई पाजिटिव आता है तो उसकी आरटीपीसीआर जांच कराई जाए।

जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भी नमूने भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क लगाने और सैनेटाइजेशन के बारे में जागरूक किया जाए। ब्रजेश पाठक ने कहा कि कोरोना से मुकाबले के लिए अस्पतालों में तैयारियां पूरी कर लें। आइसोलेशन, आइसीयू और वेंटीलेटर का समय-समय पर संचालन करें। ताकि अनहोनी की दशा में आसानी से निपटा जा सके। फिलहाल बचाव पर अधिक फोकस होना चाहिए। वहीं कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वालों कम से कम 50 से 60 लोगों की जांच कराई जाए।

Related Articles

Back to top button