उत्तर प्रदेशराज्य
जी-20 पार्क में लगेगी वीरवर लक्ष्मण की प्रतिमा
राजधानी लखनऊ फरवरी में जी-20 सम्मेलन से पहले अमौसी चौराहे पर वीरवर लक्ष्मण की 12 फीट ऊंची प्रतिमा लगेगी। लखनऊ में सम्मेलन के बाद भी उसकी यादगार बनी रहे, इसके लिए कानपुर रोड स्थित अमौसी चौराहे पर जी-20 पार्क बनाएंगे। इस जी-20 पार्क के बीच में वीरवर लक्ष्मण की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
इस प्रतिमा के जरिये विदेशी मेहमानों तक यह संदेश पहुंचाया जाएगा कि इस नगरी को भगवान श्रीराम के भाई वीरवर लक्ष्मण ने बसाया था। इस पार्क को बनाने की जिम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण को मिली है। एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में पूरी टीम ने गोमतीनगर स्थित कार्यालय में 28 दिसंबर को गुजरात से मॉडल के रूप में आयी लक्ष्मण की प्रतिमा का अवलोकन किया। इसके बाद मूर्तिकार को प्रतिमा तैयार करने का निर्देश दिया।